कमरुल खान
बिलग्राम हरदोई ।। जून के महीने की शुरुआत हो चुकी है शिद्दत की गर्मी लोगों को बेहाल कर रही है लोग बहुत जरूरी काम से ही बाहर निकलना पसंद कर रहे हैं लेकिन जो भी अपने जरूरी काम के लिए बाहर निकल रहे हैं उन्हें बार बार प्यास की शिद्दत परेशान कर रही लोग इधर उधर ठंडा पानी तलाश करते फिर रहे हैं लेकिन तहसील में लगा एकमात्र आरओ रेफ्रिजरेटर कयी महीनों से खराब पड़ा है और तहसील प्रशासन को इस की बिलकुल फिक्र नहीं दूरदराज से आने वाले फरियादी ठंडे पानी को तरस रहे हैं।सरकार ने लोगों को स्वच्छ और ठंडा पानी मुहैया कराने के मकसद से तहसील प्रांगण में आरओ रेफ्रिजरेटर लगवाया था ताकि वहां आने वाले फरियादी प्यासे न रहें लेकिन सरकार ने तो अपना काम कर दिया तहसील प्रशासन उसके बिगड़ने पर मरम्मत करवाना भी मुनासिब नहीं समझती है वरिष्ठ अधिवक्ता लालाराम शुक्ला ने बताया कि तहसील में लगे रेफ्रिजरेटर से ठंडा पानी क्षेत्र भर से आने वाले लोग पीते थे साथ ही यहां मौजूद अधिवक्ता भी इसी से अपनी प्यास बुझाते थे लेकिन अब वो कयी महीनों से बिगड़ा पड़ा है और इसे बनवाने की कोई कोशिश नहीं कर रहा है।