गौशाला को जमीन देने के विरोध में हमला
राहगीरों के ललकारने पर हमलावर भागे
प्रधान ने कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की
बिलग्राम हरदोई। । नगर के मोहल्ला सुल्हाडा स्थित सामुदायिक शौचालय के निकट सढियापुर प्रधान पर घात लगाकर कर हमला हुआ है। प्रधान कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है
प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहित पाल वर्तमान प्रधान ग्राम पंचायत सढियापुर के पिता का मकान बिलग्राम स्थित मोहल्ला सुल्हाडा पर है ।जहां से रविवार सुबह पिता रामेंद्र पाल के साथ पुत्र रोहित पाल मोटरसाइकल से अपनी दुकान जा रहे थे। प्रधान रोहित पाल के मुताबिक जैसे ही हम दोनों बाग के पास पहुंचे वहीं पर पहले से घात लगाये बैठे पांच लोगो ने उसपर व उसके पिता को घेर लिया जिससे मेरी मोटर साईकिलको धक्का देकर खन्ती में गिरा दिया।
आस पास व राहगीरो के ललकारने से विपक्षीगण जान माल की धमकी देते हुये भाग गये। हमले का कारण पूछने पर प्रधान रोहित पाल ने बताया कि आरोपी करीब 300 बीघा जमीन अवैध तरीके से कब्जा कर रखा है। प्रधान होने के नाते जब उसने अपनी ग्राम सभा की जमीन को पशु आश्राय स्थल में लगवाने के लिए उपजिला अधिकारी को कुछ दिन पहले लिखित में सूचना दी थी। जिससे विपक्षीगणो के द्वारा उक्त जमीन से कब्जा हटवाये जाने की मांग की थी जिससे विपक्षीगण बौखला गये और रंजिशन आज मुझ पर जानलेवा हमला कर दिया।