मल्लावां हरदोई ।। कोतवाली क्षेत्र के गांव मल्लाहन पुरवा में गांव के निकट पीपल के पेड़ से एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला है।घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने गांव के कुछ लोगो पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है। वही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के गांव मगराहा का मजरा मल्लाहन पुरवा निवासी राजू पुत्र रामसनेही 2 वर्ष पूर्व गांव में ही एक किशोरी के हत्या के मामले में जेल गया था।वह डेढ़ माह पूर्व जेल से छूट घर आया था। और रविवार की सुबह गांव के निकट पीपल के पेड़ से उसका शव लटकता देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की है। वहीं घटना को लेकर परिजनों ने गांव के ही रामलाल पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
समाचार लिखे जाने तक अभी पोस्टमार्टम नहीं भेजा गया था। वही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।