कछौना, हरदोई। क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा के प्रयास से बालामऊ विधानसभा के कई लोगों को गंभीर इलाज हेतु मुख्यमंत्री आर्थिक योजना के तहत धनराशि स्वीकृत कराई, जिससे गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों को इलाज में सहायता मिली। बालामऊ विधानसभा के कुंती अवस्थी, महावीर गुप्ता, रिंकी सोनी पत्नी अजय सोनी, योगशील, किशोर कुमार, देशराज, अनिल कुमार निवासी अरसेनी, विकास गुप्ता आदि लोग गंभीर बीमारी से प्रभावित हैं, आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण इलाज कराने का संकट खड़ा हो गया। इनके परिजनों को विधायक ने ढाढस बंधाया, इलाज के लिए मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता योजना के तहत धनराशि दिलाने का आश्वासन दिया। परिजनों से आवश्यक कागज लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय भिजवा दिए, राजस्व की रिपोर्ट आदि प्रक्रिया के बाद पीड़ित को इलाज हेतु धनराशि निर्गत हो गई। विधायक के इस प्रयास से पीड़ित परिवारजनों को इलाज करने में सहायता मिली, जब कोई आपदा आती है तो ऐसे में जो सहायता के परिवार के साथ खड़ा मिलता है, सही मायने में विधायक ने जनप्रतिनिधि के साथ इंसानियत का परिचय दिया। परिवार जनों में उम्मीद की किरण जगी।
रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता