बिजली की ताबड़तोड़ कटौती ने नगर वासियों का किया जीना बेहाल।
*कमरुल खान*
बिलग्राम हरदोई ।। नगर की विद्युत सप्लाई अब बिजली विभाग के हाथों से कमान छूट रही है विद्युत उपकेंद्र खुद हांफ रहा है। और बिजली नगर वासियों को 5 से 6 घंटे ही मिल पा रही है जिसको लेकर नगरवासी भयंकर गर्मी में जल रहे हैं।
बिलग्राम में बीते 15 दिनों से नगर क्षेत्र की विद्युत सप्लाई एकदम फेल हो चुकी है। पूरे नगर में बिजली ना आने के कारण लोगों को पानी की जबरदस्त किल्लत है उद्योग धंधे कराह रहे हैं दिन दिन भर लाइट ना आने से इनवर्टर की बैटरी से लेकर मोबाइल की बैटरी तक चार्ज नहीं हो पा रही है। इस क्रम में बिलग्राम के वकीलों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भी दिया और इस सप्ताह में तीन तीन बार ज्ञापन देने के बावजूद भी बिजली सप्लाई में कोई सुधार नहीं हुआ है। जहां एक ओर बड़ी क्षमता का ट्रांसफार्मर पावर हाउस में आया है परंतु उसको विभाग अभी तक स्थापित नहीं करा पाया इस क्रम में अवर अभियंता विजय कुमार कहते हैं कि बिजली ओवरलोडिंग के कारण नहीं मिल पा रही है व्यवस्था को बनाया जा रहा है। हालांकि व्यवस्था बनते बनते कितना समय लगेगा इस बारे में भी कोई जवाब विद्युत विभाग के पास नहीं है।















