उन्नाव से हरदोई जा रहे थे बेनीगंज में डीसीएम ने कार में मारी जोरदार टक्कर
हरदोई । उन्नाव पुलिस विभाग में तैनात गंगाघाट कोतवाल परमिशन लेकर किसी काम से हरदोई जा रहे थे ,बेनीगंज के पास डीसीएम की कार में सीधी भिड़ंत हो गई ,जिससे कार में सवार इंस्पेक्टर समेत एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गए ,
एक्सीडेंट की सूचना पर हरदोई पुलिस ने दोनों को मौके पर पहुंचकर लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहां पर इंस्पेक्टर की मौत हो गई
वहीं साथी युवक का उपचार चल रहा है ,इंस्पेक्टर की मौत से उन्नाव पुलिस विभाग में शोक की लहर है। उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग की 1996 के पीएसी से अरमोरर राघवेंद्र सिंह मुहूर्ता जालौन के मिर्जापुर गांव थाना माधवगंज के रहने वाले थे पिछले 2 दिसंबर माह 2021 में कानपुर से ट्रांसफर होकर उन्नाव में तैनात हुए थे। उन्नाव में पहली पोस्टिंग एसएसआई पद पर अचलगंज थाना में मिली *9 जून को संभाली थी गंगा घाट कोतवाली की कमान* आपको बता दें कि 1 सप्ताह बीतने के बाद एसपी ने दही थाना 4 जनवरी 2022 को प्रभारी पद की जिम्मेदारी दी थी करीब डेढ़ साल दही थाने में तैनाती के बाद पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बीते 9 जून को गंगा घाट कोतवाली की कमान दी आज सुबह परमिशन लेकर किसी काम से हरदोई जा रहे थे, इसी दौरान हरदोई से बेनीगंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुर चौकी इलाके में उनकी कार की डीसीएम से सीधी टक्कर हो गई एक्सीडेंट होने से कार में सवार शुक्लागंज निवासी साथी नीलकमल दीक्षित भी घायल हो गए एक्सीडेंट की सूचना पर हरदोई पुलिस ने आनन-फानन में उपचार के लिए लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया पुलिस को सूचना मिली तो हसनगंज दीपक सिंह ट्रामा सेंटर पहुंचे उपचार के दौरान इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह की मौत हो गई! नीलकमल का उपचार चल रहा है।