बालामऊ से बेनीगंज मार्ग की हालत खस्ता, राहगीरों का आवागमन दुष्कर

जल निकासी की व्यवस्था न होने से बालामऊ से बेनीगंज मार्ग पर बहदिन में जलभराव, मार्ग जर्जर, लोग परेशान

दशकों बाद बहदिन के ग्रामीणों की मांग पूरी: ग्राम प्रधान के प्रयास से ग्रामीणों की नाला निर्माण से दूर होगी जल निकासी की समस्या

*कछौना, हरदोई।* बालामऊ स्टेशन से गाजू, बहदिन, टिकारी होते हुए बेनीगंज संपर्क मार्ग पर ग्राम बहदिन में जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण गांव के घरों का पानी मुख्य मार्ग पर बहता है। जल निकासी की व्यवस्था न होने से हमेशा सड़क पर जलभराव बना रहता है। जिसके कारण मार्ग पर काफी गहरे गहरे गड्ढे हो गए हैं।

राहगीरों का आवागमन दुष्कर है। इस मार्ग से दर्जनों ग्रामों कुकुही, कुशहा, तेरवा, गाजू, नरपतखेड़ा, फत्तेपुर, बहदिन, टिकारी, मानपुर, घनश्याम नगर, आंट सांट, कमलापुर, बिलौनी, बेनीगंज होते हुए पौराणिक स्थल नैमिषारण्य के आवागमन का मुख्य मार्ग है। इस मार्ग पर दर्जनों विद्यालय, बाजार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित है। इस जलभराव में कई बार लोग चुटहिल हो चुके हैं। इस समस्या की सामाजिक कार्यकर्ता इंद्रजीत यादव ने कई बार शासन प्रशासन से शिकायत की। लोक निर्माण विभाग का रटा रटाया जवाब कार्य योजना बनाकर उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दी गई, बजह स्वीकृत होते ही कार्य करा दिया जाएगा। इस समस्या से राहगीर कई वर्ष से दंश झेलने को मजबूर हैं। ग्राम प्रधान सुधीर कुमार ने इस समस्या को गंभीरता से समझा, 15वां वित्त से कार्य योजना बनाकर धनराशि स्वीकृत कराकर जल निकासी हेतु नाला निर्माण कार्य आरंभ करा दिया है। जिससे जल निकासी की समस्या का निराकरण हो जाएगा, लोगों को आवागमन में राहत मिलेगी। ग्राम प्रधान के इस प्रयास की लोग सराहना कर रहे हैं। लंबे अरसे से लोग इस ज्वलंत समस्या का दंश झेल रहे थे।

रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता

About graminujala_e5wy8i

Check Also

बिलग्राम, उर्स ए जहूरी का तीसरे दिन हुआ समापन

महफ़िल ए सिमा में आये कव्वालों ने समा बांधा जिक्र ए औलिया में मौलाना शम्श …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *