दोनों मेधावी मल्लावां क्षेत्र के अखिलेश यादव ने दोनों के उज्जवल भविष्य की कामना की
कमरुल खान
बिलग्राम हरदोई ।। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्अखिलेश यादव ने हरदोई जनपद के मल्लावां क्षेत्र के हाईस्कूल, व इण्टरमीडिएट यूपी बोर्ड परीक्षा के मेधावी छात्र निखिल कुमार एवं सुश्री रिया पटेल को लैपटॉप देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
मल्लावां के पूरनमऊ ग्राम निवासी निखिल कुमार को हाईस्कूल यूपी बोर्ड की परीक्षा में 97.17 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए थे । वे उत्तर प्रदेश में छठे और जिले में प्रथम स्थान पर रहे थे। निखिल ने बिलग्राम के सदरपुर स्थित रामलाल सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल से पढाई कर रहे थे उनकी इस कामयाबी से उनके परिवार व स्कूल प्रबंधन को काफी खुशी महसूस हुई थी वहीं सुश्री रिया पटेल एस. डी. एल. वी. एस. इण्टर कालेज ईश्वरपुर साइ, मल्लावां की छात्रा ने जिले में इण्टरमीडिएट यूपी बोर्ड की परीक्षा में जिले में प्रथम और प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त किया था इन्हें भी 96.20 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए थे आज इन दोनों मेधावी छात्र छात्रा को लैपटॉप देकर सम्मानित किया और उनको शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की इस दौरान उनके साथ मल्लावां बिलग्राम विधानसभा के प्रत्याशी रहे ब्रजेश कुमार टिल्लू भइया भी मौजूद रहे।