*भू स्वामी का आरोप कानून गो ने की कब्जा दिलाने के लिए बीस हजार रिश्वत की मांग*
*संपूर्ण समाधान दिवस में अपनी फरियाद लेकर पहुंचा फरियादी, एसडीएम ने भगाया,*
*कमरुल खान*
बिलग्राम हरदोई ।।बिलग्राम तहसील में तैनात राजस्व निरीक्षक पर जमीन का कब्जा दखल की कार्यवाही करने के एवज़ में बीस हजार रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगाया है। इस संबंध में जब भू स्वामी ने संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत करने के लिए पहुंचा तो उल्टा शिकायतकर्ता को ही एसडीएम ने डपटा, मंशाराम पुत्र राम सहाय ने बताया कि मेरी जमीन जिस की गाटा सं0 13, 37, 28, 162अ, 162ब, 19, 39, 46, 16, 108, 118 स्थित ग्राम अल्लीगढ परगना व तहसील बिलग्राम जिला हरदोई की न्यायालय उपजिलाधिकारी, बिलग्राम द्वारा अंश विनिश्चित के वाद कुरा व अन्तिम डिग्री दिनांक 10-05-2023 को बनाई जा चुकी है उक्त अन्तिम डिग्री के अनुसार कब्जा दखल की कार्यवाही हेतु अभिलेख राजस्व निरीक्षक प्रवीण गुप्ता के पास है कब्जा दखल की कार्यवाही हेतु जब मैं प्रवीण गुप्ता से मिलने पहुंचा तो उन्होंने बीस हजार रुपये मांगे जिसमें से दस हजार रुपये मै दे चुका हूं। लेकिन अभी भी कब्जा दखल की कार्यवाही करने नही जा रहे है। इसकी शिकायत जब मंशाराम ने संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचीं सीडीओ सौम्या गुरुरानी से की तो उन्होंने शिकायत को गौर से सुना लेकिन एसडीएम नारायण सिंह ने झूठा आरोप कह कर मंशाराम को डपटा और बाहर जाने के लिये कह दिया।