कमरुल खान
बिलग्राम हरदोई। । उप जिलाधिकारी को भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रवादी के जिला अध्यक्ष प्रेमसागर यादव ने किसानों की विभिन्न मांगो को लेकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होंने विकासखंड सिराइचमऊ गांव के परिवार में तीन भाइयों का आपस में बटवारा नहीं हो पा रहा है जमीन का बंटवारा कराया जाए। विकासखंड गुरौली पुसेडा गांव में आनंद कुमार व अनुज कुमार की जमीन को गांव के रामदास ने मेढ तोड़ कर अपने खेत में मिला लिया है जिसकी पैमाइश कराई जाए।वहीं बिलग्राम विकासखंड रडेना हबीब नगर में मरघट की जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा किया गया है जिसे कब्जा मुक्त करायें जाने की मांग की ।तहसील के अंदर स्टांप विक्रेता ₹10 का स्टांप ₹30 से ₹50 में बेच रहे हैं जिससे किसान के साथ अन्याय हो रहा है। सही दाम में स्टांप की बिक्री करायी जाए। विकासखंड ग्राम सभा पसनामऊ में नीरज पुत्र रामकुमार के मकान के पीछे पुराना नीम का पेड़ खड़ा है जिसकी डाले नीरज के मकान की तरफ लटकी हुई है जिससे मकान मालिक को दिक्कत हो रही है पेड़ की डालियों को छांटा जाए जिससे हादसे की गुंजाइश न रहे ग्राम सभा अतर्छा खुर्द के कोटेदार राधा कृष्ण द्वारा कार्डधारक को कम राशन दिया जा रहा जिसकी जांच करा कर
उचित कार्रवाई की जाये