*कमरुल खान*
बिलग्राम हरदोई ।।नगर में एक माह से झेल रहे विद्युत संकट उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है अगले दो से चार दिनों में नगर के उपभोक्ताओं को इस समस्या से निजात मिल जाने की संभावना बढ़ गयी है विद्युत अधिकारियों से मिल रही जानकारी के अनुसार बिलग्राम उपकेंद्र में 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर संयोजन का कार्य जारी है जिसका काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है
जेई विजय कुमार ने बताया। कि नगरवासियों की विधुत समस्या को दूर करने के लिए हम सभी प्रयासरत हैं पिछले तीन दिनों से 24 घंटे काम कर के पांच एमवीए का ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है जिसकी केबलिंग और टेस्टिंग होनी बाकी है जिसका काम युद्ध स्तर पर जारी है संभवतः दो से चार दिनों में ये काम करना स्टार्ट कर देगा जिससे नगर वासियों को लो वोल्टेज की समस्याओं से छुटकारा मिल जायेगा और उपभोक्ताओं सुचारू रूप से बिजली मिलनी स्टार्ट हो जायेगी
क्योंकि ये पांच एमवीए का ट्रांसफार्मर 33 हजार वोल्टेज को 11 हजार वोल्टेज में परिवर्तित कर नगर में सप्लाई करेगा अभी तक नगर के फीडर पर सिर्फ एक पांच एमवीए का ट्रांसफार्मर लगा था जो नगर का भार उठाने में नाकाफी था अब दो ट्रांसफार्मर होने के बाद लोड को दो हिस्सों में बांट दिया जायेगा जिससे उपभोक्ताओं को बिना कट के सुचारू रूप से बिजली मिल सकेगी।