पुलिस ने चार लोगों पर दर्ज किया मुकदमा
बिलग्राम हरदोई ।। थाना क्षेत्र के अलियापुर गांव में देर रात पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया जिसमें जमकर ईंट पत्थर चलाये गये एक बच्चा समेत कई लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार रसूल पुत्र शब्बीर 30 वर्ष ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के ही इब्राहिम, राशिद, इस्माइल व रहीश ने मेरे घर पर ईंट पत्थर फेंके जिससे मेरा 3 वर्षीय बच्चा आकिब गंभीर रूप से घायल हो गया वह मेरी पत्नी राबिया बानो को भी हाथ व पैर में गंभीर चोटें आईं हैं ।दबंगों ने मेरे साथ भी लड़ाई की जिसमें मेरे पैर में चोट आई है। इस संबंध में रसूल ने गांव के ही इब्राहिम राशिद स्माइल रहीश के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की गुहार लगाई है। वही प्रभारी निरीक्षक फूल सिंह ने सभी घायलों को चिकित्सीय परीक्षण के लिए सीएचसी भेज दिया है।
ओर राशिद, इब्राहिम,स्माइल, व रहीश, पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
चिकित्सकों ने घायल 3 वर्षीय बच्चे आकिब की हालत को गंभीर देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।