गरीब महिला मरीज को लिखी गई बाहर से दवा।
*कमरुल खान*
बिलग्राम हरदोई। । सीएचसी में लगातार कमीशन खोरी का सिलसिला जारी है एक महिला मरीज ने आरोप लगाया कि ब्रहस्पतिवार फिर से छोटी सी बीमारी को लेकर बाहर से ₹900 की दवा लिख दी गई तीमारदार संदीप अपनी मां देवकी को दिखाने बिलग्राम के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया था जहां पर मौजूद अमित यादव ने तीमारदार को ₹900 की दवा अपने ही प्राइवेट कर्मचारी से लिखवा कर पर्ची थमा दी गई। संदीप का आरोप है कि उसने बताया कि मुझे दवा अंदर से दे दी जाये मेरे पास पैसे नहीं हैं। बावजूद इसके डॉक्टर ने एक भी न सुनी और कहा कि बाहर से दवा लेकर आओ संदीप जेब में ₹200 लेकर अपनी मां की दवा का पर्चा जब मेडिकल स्टोर पर पहुंचा तो उसको ₹900 की दवा बताई गई जिसके बाद वो बिना दवाई के पर्चा लेकर वापस आ गया
उसने अपनी परेशानी कैमरे के सामने कही उसने सीधा सीधा आरोप सीएससी में मौजूद चिकित्सक अमित यादव पर लगाया की दवा बाहर से मुझे लिखी गई मेरे मना करने पर भी डॉक्टर नहीं माने ।