दिमागी बुखार के मामलों की ठीक तरह से निगरानी की जाए:- जिलाधिकारी

नगरीय निकायों व ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान के तहत साफ-सफाई करायी जाए:-एम0पी0सिंह

हरदोई। । कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की अंतर्विभागीय समन्वय बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि आशाओं के माध्यम से वी०एच०एन०डी० सत्रों पर संचारी रोग संबंधी बैठकें करायी जाएं। टीकाकरण कराया जाए। दिमागी बुखार के मामलों की ठीक तरह से निगरानी की जाए। 17 से 31 जुलाई तक चलने वाले दस्तक अभियान के दौरान आशा व आंगनबाड़ी घर-घर जाकर ज्वर रोगियों, क्षय रोगियों और कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण करें। ज्वर रोगियों को नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर संदर्भित किया जाए। मातृ बैठकों का आयोजन किया जाए। मच्छरों से बचाव के लिए आम लोगों को जागरूक किया जाए। ग्राम प्रधानों का संवेदीकरण ससमय कराया जाए। नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई करायी जाए। पिछले वर्षों में संचारी रोग से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाए। दस्तक अभियान के दौरान रोग के लक्षणों वाले व्यक्तियों का विवरण ई-कवच पोर्टल पर अपलोड किया जाए। नगरीय क्षेत्रों में नियमित रूप से फॉगिंग करायी जाए। पूरे अभियान के दौरान लापरवाही करने वाली आशा व आंगनबाड़ी की जवाबदेही तय की जाए। झाड़ियों की कटाई का कार्य कराया जाए। ग्रामों में साफ-सफाई को लेकर ग्राम प्रधानों के साथ मीटिंग की जाए। उन्होंने विभिन्न मानकों पर राज्य औसत से खराब प्रदर्शन करने वाले विकास खण्डों के संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद को फाइलेरिया मुक्त बनाने के लिए विशेष प्रयास किये जायें। दस्तक अभियान के दौरान फाईलेरिया के मरीजों की सूची भी तैयार की जाए। लोगों को जागरूक किया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेश तिवारी, समस्त प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक, अधिशासी अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन

छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *