ग्राम पंचायत में गंदगी का अंबार, अफसर नहीं दे रहे ध्यान, संक्रामक रोगों का खतरा बढा

*कछौना, हरदोई ।* विकासखंड कछौना के ग्राम सभा त्यौरी मतुआ के ग्राम मतुआ, लायक खेड़ा, जसवंतपुर में सफाई कर्मी नियमित रूप से न आने के कारण गंदगी का अंबार है। जगह-जगह कूड़े के ढेर, झाड़ी उग आयी, नालियों में कचरा भरा होने के कारण पानी ओवरफ्लो होने से घरों में गंदा पानी जा रहा है। नाला पूरी तरह से अवरोध हो चुके हैं, बदबू संड़ाध से लोगों को जीना दुश्वार है।

बताते चलें ग्रामसभा त्यौरी मतुआ में छः मजरे हैं, आवादी लगभग 10,000 है। दो सफाई कर्मी की तैनाती थी, एक सफाई कर्मी का तीन माह पूर्व दूसरी ग्राम सभा में स्थानांतरण कर दिया गया, दूसरी महिला सफाई कर्मी की तैनाती है। ज्यादा क्षेत्रफल आवादी की वजह से मुख्य गांव मतुआ, लायक खेड़ा, जसवंतपुर, की सफाई कार्य बाधित हो गए। तीन माह से इन मजरों में कोई सफाई कार्य नहीं कराया गया। जिससे गांव की तस्वीर बदरंग हो गई। गंदगी का आलम है, ग्रामीणों का जीना दुश्वार है। नालियां गंदगी से चोक हो गई। नालियों में बड़ी-बड़ी झाड़ी उग आयी हैं। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं, गांव के किनारे जल निकासी हेतु बने नाले पूरी तरह से कूड़े व झाड़ियों की वजह से अवरोध हो चुके हैं। संक्रामक बीमारी तेजी से फैल रही है। कई परिवार डायरिया दस्त बुखार से पीड़ित है। ग्राम प्रधान असद शाहिद ने बताया अतिरिक्त सफाई कर्मी की तैनाती के लिए एडीओ पंचायत व जिला पंचायत राज अधिकारी को पत्र लिखकर मांग की है।परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई है। जिसका खामियाजा आम जनमानस को उठाना पड़ रहा है। जबकि बरसात के मौसम के आरंभ होने के कारण गांव गंदगी के कारण कच-कच हो गए हैं। लोगों को रास्ते से निकलना दुष्कर है। जलभराव के कारण गर्मी बरसात के कारण संक्रामक बीमारी से लोग प्रभावित हो रहे हैं। ग्रामवार सफाई का रोस्टर कागजों तक सीमित है। विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के चलते स्वच्छ भारत मिशन का पलीता लगा रहे हैं। इस समस्या के विषय में जिला पंचायत राज अधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया जांच कर टीम लगाकर गांव की सफाई व्यवस्था के लिए संबंधित कर्मियों को निर्देश करते हैं।

 

रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता

About graminujala_e5wy8i

Check Also

बिलग्राम, उर्स ए जहूरी का तीसरे दिन हुआ समापन

महफ़िल ए सिमा में आये कव्वालों ने समा बांधा जिक्र ए औलिया में मौलाना शम्श …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *