हरदोई ।। जनपद में जिला योजना समिति सदस्य के होने वाले मतदान एवं मतगणना के लिए लगाये गये अधिकारियों का कलेक्टेªट सभागार में आहूत प्रशिक्षण में प्रशिक्षण अधिकारी/अति0 मजिस्टेªट प्रथम एवं द्वितीय ने अधिकारियों से बताया कि इस निर्वाचन में मतदान एवं मतगणना की प्रक्रिया अन्य निर्वाचनों जैसी ही होती है।
अति0 मजिस्टेªट प्रथम ने अधिकारियों से कहा कि मतदान के समय बैलेट पेपर आदि सामग्री को चेक कर लें और मतदान पूरी गम्भीरता के साथ निष्पक्ष कराये तथा मतदान से पहले प्रत्यासियों को मतपेटी खोल कर दिखाये और मतदान के उपरान्त उनके सामने ही मतपेटियों को सील करें। मतगणना के संबंध में अति0 मजिस्टेªट द्वितीय ने बताया कि मतगणना से पहले प्राप्त वैध एवं अवैध मतो को अलग-अलग किया जायेगा और प्रत्यासियों के मतों को 50-50 की गड्डी बनाकर मतगणना की जायेगी। इस अवसर पर मतदात अधिकारियों को मतपेटी खोलना एवं बन्द करना बताया गया। इस अवसर पर सहायक निर्वाचन अधिकारी देवेन्द्र सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …