बावन,हरदोई। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक बैठक संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने गांव में शांति समिति की बैठक, कस्बा बावन में आयोजित की गई।लोनार थाना क्षेत्र के कस्बा बावन में शांति समिति की बैठक हुई, जहां थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार सोनकर ने ग्रामीणों को पंचायती चुनावों में आपसी सौहार्द बनाए रखने की बात कही। साथ ही थाना प्रभारी ने माहौल बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटने की चेतावनी दी व निष्पक्ष चुनाव कराने की बात कही। प्रभारी निरीक्षक लोनार ने कहा होली का त्योहार आने वाला है, इसको देखते हुए आपसी प्रेम, सदभाव व भाईचारे के साथ आगामी त्यौहार को सभी गणमान्य लोग मनाये।ऐसा कोई कृत्य न करें जिससे कानून व्यवस्था भंग हो।और कोई भी अराजकतत्व त्यौहार मे अराजकता फैलाने की कोशिश करें तो नजदीकी पुलिस चौकी, थाने को उसके बारे मे अवगत कराये ।प्रभारी निरीक्षक सोनकर ने कहा कि अगर किसी को कोई समस्या हो रही हो तो इसके बारे मे अवगत कराये।इस अवसर पर बावन चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार विश्नोनोई, तेजवीर सिंह गोला, रामसिंह वर्मा , सुनील कुमार सिंह, राहुल रतन,, तथा कस्बा के संभ्रांत व्यक्ति में विद्या निधि मिश्रा, अरुणेश बाजपेई, भूपेन्द्र अवस्थी,उदयभान सिंहनौशाद खान, हरिनाम सिंह, पप्पू आरामशीन समाजसेवी, स्थानीय नागरिक व पत्रकार मौजूद रहे।
Check Also
बिलग्राम, शहजाद ए मखदूम ए मिल्लत सय्यद सालार हसन वास्ती सफर ए उमराह के लिए रवाना
बिलग्राम हरदोई , नगर की मशहूर खानकाह सुगरविया बड़ी सरकार के सज्जादा नशीन मखदूम ए …