बेटियों का आत्मविश्वाश बढ़ाने हेतु आयोजित हुई सभा

हरदोई।लोनार थाना क्षेत्र के कस्बे बावन के मोहल्ला खेड़ा मलिन बस्ती में मिशन नारी शक्ति के तहत लोगों को जागरुक किया गया।प्रभारी निरीक्षक लोनार सुरेंद्र सोनकर ने महिलाओं से कहा कि छात्राएं व महिलाएं अपने मन से डर को निकाल दें,कोई भी आपके साथ घटना हो तो सबसे पहले अपने माता-पिता को बताएं। कोई बात ना छुपाएं ,स्कूल से आते जाते वक्त कोई घटना घटती है तो डटकर सामना करें। बच्चियां छोटी-छोटी बात को अपने तक सीमित न रखें, अभिवावकों को अवश्य बताएं, बालिकाओं को गुड टच, बैड टच के बारे में समझ होनी चाहिए, कोई भी बात बेहिचक अभिवावकों व शिक्षकों को तुरंत बताएं। यूपी 112 पुलिस को सूचित करें। आपकी सहायता के लिए तुरन्त पुलिस आएगी। महिलाओं के सम्मान व स्वाभिमान के लिए प्रशासन सजग है। कोई भी समस्या छींटाकशी, बदतमीजी की गतिविधियां करता है। तब आप तत्काल हेल्पलाइन नंबर 112, 1090, 181, 1076 पर कॉल करके सहायता ले सकते हैं।चौकी प्रभारी बावन धर्मेंद्र विशनोई ने बालिका सुरक्षा की अनूठी पहल पावर एंजेल 1090 की जानकारी दी। इसमें छात्राओं को यूपी 100 पुलिस, 1090 के बारे में बताया।इस अवसर पर महिलाओ सहित अन्य नागरिकों ने  भाग लिया।  इस अवसर पर चौकी इंचार्ज बावन धर्मेद्र विशनोई, तेजवीर गोला, राहुल रतन आदि लोग मौजूद रहे।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

बिलग्राम, शहजाद ए मखदूम ए मिल्लत सय्यद सालार हसन वास्ती सफर ए उमराह के लिए रवाना

बिलग्राम हरदोई , नगर की मशहूर खानकाह सुगरविया बड़ी सरकार के सज्जादा नशीन मखदूम ए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *