परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप पुलिस ने बताया कि किसी वाहन ने मारी युवक को टक्कर*
*कमरुल खान*
बिलग्राम हरदोई । थाना क्षेत्र के सांडी मार्ग कुतलूपुर गांव के निकट देर रात एक 23 वर्षीय युवक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला जिसके सर पर गंभीर चोट पाई गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है दूसरी तरफ बताया जा रहा कि मृतक गोलू 23 वर्ष पुत्र आसाराम निवासी ग्राम पसनेर जो हरपालपुर ब्लॉक में अपने पिता की जगह पर लिपिक के पद पर तैनात था जो मंगलवार को ड्यूटी कर वापस अपने गांव जा रहा था तभी उसका संदिग्ध अवस्था में सड़क किनारे शव देखा गया सूचना पर पहुंचे हलका इंचार्ज अनिल सिंह पंकज ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दूसरी तरफ परिजनों ने बताया कि मृतक गोलू की हत्या की गई है।