हरदोई – समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री गरीबों, किसानों के मसीहा माननीय श्री अखिलेश यादव जी का 50वाँ जन्मदिन मनाया
समाजवादी पिछड़ों वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री डॉक्टर राजपाल कश्यप जी के निर्देश पर समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ हरदोई के द्वारा हरदोई के विभिन्न ग्रामों में वृक्षारोपण कर 50 वृक्षों को लगाकर 50 वां जन्मदिन मनाया और स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय हरदोई मे पहुंच कर मरीजो को फल वितरण किये इस मौके पर पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विक्रम कुशवाहा जी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव परिवेश श्रीवास्तव जी पृथ्वीराज पाल जी मोहम्मद हसन मंसूरी कुनाल वर्मा प्रियांशु पाल, अतुल, रामप्रसाद पाल, रामजीवन, मलीखे पाल, भन्नू, हरिशंकर पाल सूरज पाल, बबलू पाल, सदानंद पाल, अंकुल , संभू पाल आदि कार्यकर्त्ता गण मौजूद रहे।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …