कछौना, हरदोई। कस्बा कछौना निवासी ई-रिक्शा चालक के कागजों का फर्जी तरीके से फ्रॉड करके दिल्ली में एक कंपनी 6 करोड का टर्नओवर करके बड़े पैमाने पर जीएसटी चोरी का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले की जानकारी पर ई-रिक्शा चालक के होश उड़ गए। उसने पूरे मामले की शिकायत संबंधित अधिकारियों से की।
मिली जानकारी के अनुसार कस्बा के मोहल्ला तिलक नगर अमन कुमार राठौर पुत्र रामप्रसाद राठौर बेरोजगार युवक हैं, उससे कुछ माह पूर्व कार्य दिलाने के नाम पर कस्बा के एक युवक ने अमन राठौर से आधार कार्ड व पैन कार्ड लिया। जिसका गलत तरीके से फ्रॉड करने वालों ने पता, मोबाइल नंबर बदल कर बिजली तार की कंपनी दिल्ली में खोल ली। जिसपर जीएसटी नंबर व आइटीआर भरवाकर कंपनी खोल ली। जिसपर विधिवत 6 करोड़ रुपये का टर्नओवर चल रहा है। यह फ्रॉड का खुलासा जब यह पीड़ित युवक बैंक में रोजगार हेतु लोन लेने के लिए गया। बैंक कर्मियों ने आवश्यक कागज आईटीआर आदि लाने को कहा। वह कस्बे में किराए पर ई रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है। बैटरी खराब होने पर बैंकों में लोन लेने के लिए गया था। बैंक कईयों के बताए कागज पूरे कराने के लिए कस्बे के एक जन सेवा केंद्र पर गया, जहां पर उसे आइटीआर कागज कंप्लीट कराने के दौरान उसके कागजों पर दिल्ली में एक बिजली की कंपनी संचालित की जानकारी मिली। जिसमें 6 करोड़ का टर्नओवर चल रहा है।जबकि वह कभी दिल्ली गया नहीं है। उसके आधार नंबर व पैन कार्ड पर फ्रॉड करके कंपनी चल रही है। उसके होश उड़ गए। करोड़ों रुपए की फ्रॉड करके टैक्स चोरी कर कंपनी संचालित की जा रही है। कछौना के कई और युवाओं के साथ फ्रॉड हुआ है। बड़े गिरोह का हाथ है जो बेरोजगार युवाओं के रोजगार दिलाने के नाम पर कागज लेकर फ्रॉड कर रहे हैं। पीड़ित युवक ने पूरे मामले की शिकायत संबंधित अधिकारियों से की है।
रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता