हरदोई ।। अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह ने कहा है कि सम्भावित बाढ़ 2023 में सुरक्षित बचाकर राहत कैम्पों में लाये गये व्यक्तियो को वितरित की किये जाने के लिए खाद्यान्न एवं अन्य राहत सामग्री जिसमें प्रथम पैकेट में लाई, चना, गुड़, विस्कुट, माचिस, मोमबत्ती, नहाने का साबुन, जरीकेन व तिरपाल तथा दूसरे पैकेट में आटा, चावल, अरहर दाल, आलू, हल्दी, मिर्च, सब्जी मशाला, सरसों तेेल व नमक की आपूति करने और सामग्री को तहसील मुख्यालय एवं राहत कैम्पों तक पहुंचाने हेतु पंजीकृत फर्म, संस्था एवं एजेंसी से ई-टेण्डर के माध्यम से 11 जुलाई 2023 की अपरान्ह 03 बजे तक ई-निविदा पोर्टल e-tender.up.nic.in पर आवेदन जमा किये जायेगें और निविदा उसी दिन 11 जुलाई 2023 को अपरान्ह 04 बजे कलेक्टेªट सभागार में खोली जायेगी।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …