शौचालयों के खराब फ्लस तत्काल ठीक करायें:- सीडीओ
खेल उपकरण लगवाये तथा किचेन गार्डेन का समुचित रख-रखाव करायें:-सौम्या गुरूरानी
हरदोई ।। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने आज कस्तुरबां गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बावन तथा अस्थायी गौ आश्रय स्थल एवं विकास खण्ड कार्यालय बावन का निरीक्षण किया गया। कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बावन में मुख्य विकास अधिकारी शिक्षण कक्ष, हॉस्टल, शौचालय एवं रसोईघर, पानी की टंकी, डायनिंग हाल, कम्प्यूटर कक्ष का निरीक्षण किया गया।
शौचालय में लाईट की व्यवस्था न पाये जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए तत्काल वल्ब लगवाने के निर्देश दिये गये। शौचालयों में एक-दो शौचालयों का फ्लस खराब पाये जाने ठीक कराने के निर्देश दिये गये। कम्प्यूटर कक्ष का इन्वर्टर खराब था, जिससे लाईट न होने पर कम्प्यूटर संचालन में अवरोध उत्पन्न हो रहा था, वार्डेन द्वारा अवगत कराया गया कि इर्न्वटर की बैटरी कल ही लगवायी गयी है। मुख्य विकास अधिकारी को 100 बालिकाओं के सापेक्ष 42 बालिकाएं उपस्थित मिलीं। वार्डेन द्वारा अवगत कराया गया कि 03 जुलाई,2023 को विद्यालय खुला है, बालिकाएं आज कल में आ जायेंगी। विद्यालय की छत पर लगाया गया सोलर वाटर गीजर खराब था, जिसके ठीक करवाने अथवा पैनल का अन्य उपयोग करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये। परिसर में बालिकाआंे को खेलने हेतु खेल उपकरण लगाने तथा किचेन गार्डेन के समुचित रख-रखाव हेतु भी मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया।
इसके उपरांत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अस्थायी गौ आश्रय स्थल बावन का निरीक्षण किया गया। मौके पर लगभग 200 पषु मौजूद थे मुख्य विकास अधिकारी द्वारा भूसाधर, पेयजल, पशु शेड का निरीक्षण किया गया। भूसाघर में पर्याप्त भूसा उपलब्ध नहीं था। ग्राम प्रधान द्वारा अवगत कराया गया कि भूसा दूसरी जगह स्टोर हैे। खण्ड विकास अधिकारी एवं पशु चिकित्सा अधिकारी को पर्याप्त मात्रा में भूसा स्टोर रखवाने के निर्देश दिये गये। गौषाला परिसर में आनन्द बायौटेक कम्पनी द्वारा बनाया जा रहा बायौगैस प्लांट अधूरा पाया गया तथा मौके पर कार्य भी बन्द पाये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संबंधित कम्पनी से वार्ता कर तत्काल कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश जिला पंचायतराज अधिकारी को दिये गये।
विकास खण्ड कार्यालय के निरीक्षण में प्रशासनिक परिसर का निर्माण एवं रख-रखाव अच्छा पाये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी सुश्री रचना गुप्ता की प्रशंसा की साथ ही समस्त पटल सहायकों एवं कक्ष का विवरण कार्यालय के बाहर लिखवाने के निर्देश दिये गये। कर्मचारियों के पटलों एवं आलमारियो तथा अभिलेखों का निरीक्षण किया गया तथा प्रत्येक आलमारी में पत्रावली का विवरण अंकित करने के निर्देश दिये गये। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्थापना पटल पर गार्ड फाइल अधूरी पाये जाने पर उसे अद्यावधिक करने के निर्देश पटल सहायक अतुल अवस्थी को दिये गये। निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी,बावन रचना गुप्ता, खण्ड शिक्षा अधिकारी, बावन एवं पशु चिकित्सा अधिकारी,बावन डा0 वी0पी0सिंह के साथ ही अन्य ब्लाक स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।