कछौना, हरदोई। कोतवाली क्षेत्र कछौना के ग्राम बनियन खेड़ा (त्यौरी मतुआ) निवासी एक 25 वर्षीय युवक ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना में भर्ती कराया गया, जहां पर हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ हरदोई रेलवे ट्रैक पर शनिवार की अपराह्न थाना क्षेत्र बघौली के अंतर्गत मढ़िया स्थान के पास निवासी ग्राम बनियान खेड़ा कोतवाली कछौना के संतराम का 25 वर्षीय पुत्र सियाराम अपलाइन पर मालगाड़ी की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए, आरपीएफ व कछौना पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को इमरजेंसी वाइन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना में भर्ती कराया, जहां पर हालत गंभीर होने पर डॉक्टर राजकुमार विश्वकर्मा ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया। घायल युवक के सिर में व कमर में काफी गंभीर चोटें आई हैं।
रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता