कछौना, हरदोई।* विकासखंड कछौना की ग्राम सभा मरेउरा में जल मिशन के तहत पानी की टंकी के निर्माण में भूमि विवाद के प्रकरण को नायब तहसीलदार ने स्थलीय निरीक्षण किया।
बताते चलें जल मिशन के तहत हर घर को शुद्ध पेयजल मिशन के तहत ग्राम सभा मरेउरा में पानी की टंकी का निर्माण व पाइप लाइन का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। ग्राम सभा में सात माह पूर्व राजस्व टीम ने भूमि का चिन्हांकन करके कार्यदाई संस्था को उपलब्ध करा दी। निर्माण कार्य आरंभ हो गया, एक कक्ष, बोरिंग, बाउंड्री का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया। कुशालपुर निवासी एक किसान ने निर्माण कार्य भूमि पर आपत्ति लगा दी। किसान ने शासन प्रशासन से गुहार लगाई। न्याय न मिलने पर उसने उच्च न्यायालय की शरण ली। जिस पर उच्च न्यायालय के आदेश पर गलत बनी बाउंड्री को राजस्व व पुलिस टीम की उपस्थिति में बाउंड्री गिरवा दी गई। इस क्रम में शनिवार को नायब तहसीलदार, कानूनगो, राजस्व कर्मी अनिल शुक्ला, रमा यादव ने भूमि का चिन्हांकन करके किसान को रास्ता उपलब्ध कराया। संबंधित कार्यदाई संस्था को ग्राम सभा की भूमि पर कार्य आरंभ कराने का निर्देश दिया।
रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता