एसडीएम ने गर्रा नदी के जलस्तर का लिया जायजा
कहार कोला गांव पहुंची एसडीएम पूनम भास्कर
शाहाबाद हरदोई । तेजी से बढ़ रही गर्रा नदी के जलस्तर को देखने के लिए बाढ़ से प्रभावित होने वाले गांव कहार कोला पहुंचकर एसडीएम ने गर्रा नदी के पानी का जायजा लिया और बाढ़ और कटान से संबंधित जानकारियां ग्रामीणों से लीं। गर्रा नदी तेजी के साथ बढ़ रही है। शासन के निर्देश पर नदियों के कटान से प्रभावित होने वाले गांवों का निरीक्षण प्रशासन द्वारा किया जाता है। इसी क्रम में एसडीएम सुश्री पूनम भास्कर कहार कोयला गांव पहुंची। यहां पर उन्होंने बढ़ती हुई नदी का जलस्तर देखा तथा ग्रामीणों से बातचीत कर निष्कर्ष तलाशने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने बताया कि प्रतिवर्ष गर्रा नदी बढ़ने के बाद कहार कोला गांव के लोग प्रभावित हो जाते हैं उन्हें अस्थाई रूप से स्कूलों में संरक्षण प्रदान किया जाता है। एसडीएम सुश्री भास्कर ने बाढ़ की देखरेख करने वाली टीम को लगातार नजर बनाए रखने के निर्देश दिए और सारी व्यवस्थाएं तैयार रखें का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा बाढ़ प्रभावित इलाकों का प्रतिदिन जायजा लिया जाए अगर कहीं पर कोई दिक्कत आती है तो इसके लिए प्रशासन को तुरंत अवगत कराया जाए। उन्होंने ग्रामीणों से भी एहतियात बरतने की अपील की। उन्होंने कहा बढ़ते हुए जलस्तर के कारण गर्रा नदी के करीब जाने से बचें क्योंकि जीवन अमूल्य है इसे खतरे में डालने की कोशिश न करें।