संचारी रोग के बचाव हेतु साफ-सफाई रखने के साथ जागरूक किया जायेगा- धीरेन्द्र सिंह
फोटो-
हरदोई। 01 मार्च से 31 मार्च 2021 तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियत्रंण तथा दस्तक अभियान का शुभारम्भ नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सुखसागर मिश्रा ने जिला महिला चिकित्सालय में बनाये गये बूथ का फीता काट कर तथा संचारी रोग तथा दस्तक अभियान के प्रति जनपद वासियों को जागरूक करने हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी पोस्टर का विमोचन कर किया।इस अवसर श्री मिश्रा ने अपने सम्बोधन में कहा कि विगत वर्ष जनपद में जेई से किसी बच्चे की मत्यु नहीं हुई, जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी, डाक्टर एवं कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। उन्होने कहा कि संचारी रोग की रोकथाम के लिए नगर पालिका द्वारा आज से सफाई अभियान के माध्यम से समस्त वार्डो में नाली, नालों एवं अन्य स्थानों सफाई कराई जायेगी और सभी वार्डो में मच्छरों को मारने हेतु फागिंग मशीन के माध्यम से छिड़काव प्रारम्भ कर दिया गया है। उन्होने कहा कि जनपदवासी भी अपने घर एवं घर के आस-पास सफाई रखें तथा कहीं भी जल जमाव न होने दें तथा स्वयं के साथ बच्चों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें और बच्चों की बुखार आदि होने पर तत्काल सरकारी अस्पताल में दिखायें। श्री मिश्रा से जिला मलेरिया अधिकारी से कहा कि नगर पालिका के पास दो फागिंग मशीन हैं जिससे एक दिन में दो वार्डो में ही मच्छर मारने हेतु छिड़काव हो पाता है, इसलिए अपने मलेरिया विभाग से कुछ मशीने उपलब्ध करा दें ताकि छिड़काव कार्य तेजी से कराया जा सके।विशेष संचारी रोग एवं दस्तक अभियान के शुभाम्भ के अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा धीरेन्द्र सिंह ने अध्यक्ष का स्वागत संचारी रोग नियंत्रण के तहत साफ-सफाई रखने की शपथ दिलाते हुए कहा कि अभियान की सफलता के लिए सभी आशाओं को जिम्मेदारी दी गयी है कि 10 से 24 मार्च 2021 तक अपने-अपने वार्ड/क्षेत्र में दस्तक अभियान के तहत घर-घर कुण्डी खटखटा कर लोगों को संचारी रोग के बचाव हेतु साफ-सफाई रखने के साथ जागरूक करने के अतिरक्त कुपोषित, विकलांग, बुखार ग्रस्त तथा टीवी आदि के मरीज बच्चों आदि के बारे में जानकारी ली जायेगी और उक्त रोगों से पीड़ित बच्चों की सूची प्रतिदिन उपलब्ध कराई जायेगी तथा बुखार आदि से पीड़ित तथा कुपोषित बच्चों को तत्काल एम्बुलेंस के माध्यम से निकट के स्वास्थ केन्द्र पर भर्ती कराया जायेगा। इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी डा जितेन्द्र यादव कहा कि संचारी रोग की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायत, कार्यक्रम एवं नगर पालिका आदि विभागों के माध्यम से विशेष संचारी रोग से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जायेगा।इस अवसर पर डा प्रशान्त, डा प्रेम कुमार यादव, संजू कश्यप सहित अन्य चिकित्सक तथा पुरूष व महिलायें उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन डा विवेक मिश्रा ने किया।
Check Also
बिलग्राम, शहजाद ए मखदूम ए मिल्लत सय्यद सालार हसन वास्ती सफर ए उमराह के लिए रवाना
बिलग्राम हरदोई , नगर की मशहूर खानकाह सुगरविया बड़ी सरकार के सज्जादा नशीन मखदूम ए …