पावर हाउस के सामने जलभराव से दुकानदार परेशा
फोटो – बासित नगर मार्ग पर पावर हाउस के सामने जलभराव का नजारा
शाहाबाद हरदोई । नगर की अधिकांश टूटी हुई सड़कों की वजह से बरसात में जलभराव हो गया है । लोगों का सड़कों पर पैदल चलना मुश्किल हो गया। काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। परंतु नागरिकों, राहगीरों और दुकानदारों को इन समस्याओं से निजात नहीं मिल पा रही। घंटाघर से बासित नगर चौराहे तक जाने वाले मार्ग पर पावर हाउस के ठीक सामने सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं और इन गड्ढों में बरसात का पानी भर गया है । सड़क पर बिल्कुल तालाब जैसा नजारा हो गया है । राहगीरों को निकलने में जहां परेशानी हो रही है वहीं दुकानदारों को परेशानी सबसे ज्यादा हो रही है । उसका मुख्य कारण यह है कि उनकी दुकानों के सामने तालाब जैसा नजारा है । दुकानों पर ग्राहकों को चढ़ने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में क्षेत्रीय सभासद से दुकानदारों ने गड्ढों में रोड़ा डलवाने की मांग की लेकिन सभासद ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। दुकानदारों का मानना है कि अगर गड्ढों में रोड़ा डाल दिया जाए तो गड्ढे पटने के बाद न तो उनमें जलभराव हो पाएगा और न ही आने जाने वालों को कोई दिक्कत होगी। फिलहाल पावर हाउस के निकट के अधिकांश दुकानदार गड्ढों में जलभराव की समस्या से त्रस्त है और उनमें आक्रोश व्याप्त है। उनका यह आक्रोश कभी भी फूट सकता है।