शाहाबाद हरदोई । शाहाबाद में फर्जी टैक्सी स्टैंड पर घरेलू नंबर की टैक्सियों का कमर्शियल प्रयोग करके सरकारी राजस्व के रूप में लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है। घरेलू टैक्सियों वाले बुकिंग कर ले जाने वाली सवारियों के जीवन से खिलवाड़ करने से नहीं चूक रहे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने आदेश पारित कर राजस्व चोरी करने वालों को न बक्शने के निर्देश दिए हैं। लेकिन शाहाबाद में मुख्यमंत्री के आदेश का कोई असर नहीं दिख रहा है। टैक्सी स्टैंड पर बुकिंग के लिए खड़े वाहनों में शायद एक दो गाड़ियां ही कर्मशियल नंबर लेकर सरकार को टैक्स दे रही हों, अन्यथा सभी छोटी गाडियां घरेलू नंबर से ही यात्रियों की बुकिंग कर रही हैं। यही नहीं सरकार के सख्त निर्देश के बाद भी शिरोमण नगर,जमुरा, टुरमुकी, वासितनगर, अनंगपुर आदि जगहों पर चलने वाले टैंपो चालकों से अवैध वसूली की जा रही है। हरदोई शाहजहांपुर तक चलने वाले टेंपो बस स्टैंड शाहाबाद से प्रशासन की नाक के नीचे से रोज अवैध रूप से सवारियां ढो रहे हैं। इसके अलावा शाहाबाद से अवैध रूप से चार डबल डेकर बसों का संचालन भी पुलिस की मिली भगत से किया जा रहा है। इन बसों से सवारियों के अलावा दिल्ली से बिना राजस्व दिए चोरी से लाए जाने वाली वस्तुओं को बेखौफ लाया जा रहा है। बिना परमिट की चलने वाली बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है। सब कुछ पुलिस प्रशासन की आंख के नीचे हो रहा है। लेकिन मजाल इन राजस्व चोरी करने वालों, अवैध वसूली करने वालों पर कभी कार्यवाही हुई हो। शाहाबाद में बीते पंद्रह सालों में एक भी घरेलू टैक्सी को कमर्शियल प्रयोग करने पर सीज करने की कार्यवाही नहीं की गई है।