तीन वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
शाहाबाद, हरदोई। शाहाबाद कोतवाली पुलिस ने अदालत से वांछित चल रहे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। तीनों अभियुक्तों को जेल भेजा गया है। शाहाबाद कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह के नेतृत्व में वांछित अभियुक्तों के खिलाफ एक अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान के अंतर्गत चौकी इंचार्ज विजय प्रताप शुक्ल की टीम ने मुन्ना उर्फ विवेक पुत्र अनिल कुमार, अंकित पुत्र सुवालाल तथा सागर पुत्र लल्ला को गिरफ्तार किया है इन तीनों अभियुक्तों पर शाहाबाद में विभिन्न धाराओं में मामला पंजीकृत था। तीनों अभियुक्तों को जेल भेजा गया।