शाहाबाद हरदोई । शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर नरकतरा गांव में घर में घुसकर छेड़छाड़ करने का विरोध करने पर एक महिला को दबंग ने पीट कर घायल कर दिया। घटना की लिखित तहरीर कोतवाली में दी गई है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिकंदरपुर नरकतरा निवासी श्रीमती गोल्डन पत्नी राधेश्याम प्रजापति के अनुसार वह अपने घर पर खाना बना रही थी। उसी समय गांव का राजू पुत्र कल्लू राजपूत उसके घर में घुस गया। बकौल पीड़िता शराब के नशे में राजू ने बुरी नियत से उसके साथ छेड़छाड़ प्रारंभ कर दी । विरोध करने पर उसे लात घूसों एवं डंडों से पीटा जिससे उसे काफी चोटें आईं हैं। घटना की लिखित तहरीर कोतवाली में दी गई है।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …