बघौली हरदोई थाना। बघौली के अंतर्गत ग्राम सिलोखर निवासी मीना ने अपने ससुराल में अपने पति विजय प्रकाश सास सरला ससुर सोहनलाल ननद आरती दूसरी रागिनी जो विवाहिता है इन लोगों पर मीना ने अपने ऊपर उत्पीड़न तथा मारपीट आए दिन करते हैं वह जिंदा जलाने को कई बार प्रयास किया दहेज के लिए कहते हैं की अपने बच्चों के लिए मायके से भैंस ले आओ इस पर वह कहती है मेरे मायके वाले भेज देने में सक्षम नहीं है और ना ही दे पाएंगे इसके बाद ससुराल के सभी लोग आए दिन उत्पीड़न करते हैं आज सुबह पति व सास-ससुर ननद ने मारपीट कर तीनों बच्चों सहित घर से निकाल दिया और कहा जब तक भैंस नहीं लाओगे तब तक घर में कदम मत रखना उसके बाद मीना अपने तीनों बच्चों के साथ मायके ग्राम पिपोना चली गई वहां पहुँच कर मायके वालों ने जानकारी दी तो उसने बताया कि आए दिन हमको मारते पीटते हैं आज हम को मार कर घर से निकाल दिया और कहा जब तक लाएंगे नहीं तब तक घर में घुसने नहीं दिया जाएगा मायके वालों ने महिला को लेकर थाना बघौली पहुंची और वहां तहरीर लिखकर थाने में दिया थाना प्रभारी ज्ञानेश दुबे को दी ज्ञानेश दुबे ने बताया कि इसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …