साइकिल चुराते रंगे हाथों पकड़ा गया चोर
ग्रामीणों ने पिटाई कर दी तालिबानी सजा
शाहाबाद हरदोई । शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के टुमुरकी मार्ग पर ग्राम रेभा मुरादपुर के निकट साइकिल चुराते हुए चोर ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा। उसके हाथ पैर बांधे और तालिबानी सजा देते हुए जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के डूंगर के मार्ग पर रेभा मुरादपुर गांव के निकट एक साइकिल चोर ने साइकिल चुराने का प्रयास किया। चोरी करते वक्त रंगे हाथों धरा गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए चोर के हाथ पैर बांधे गए और उसके बाद ग्रामीणों ने एक-एक करके उसकी जमकर पिटाई की। चोर अपने बचाव में गिड़गिड़ाता रहा और दोबारा इस क्षेत्र में न आने की कसम भी खाई लेकिन लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आए और लगातार उसकी पिटाई करते रहे। फोटो में साफ दिख रहा है कि चोर के हाथ और पैर बने हुए हैं और लगातार उसकी पिटाई की जा रही है। चोर ने अपना नाम मोनू निवासी सांडी हरदोई बताया। कान पकड़कर दोबारा इस एरिया में न आने की कसम खाई। फिलहाल किसी ग्रामीण ने चोर की पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ग्रामीणों ने चोर को पकड़कर कोतवाली पुलिस के हवाले किया है।















