20 जुलाई से शुरू होगा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम
छोटी ग्राम पंचायत में दो हजार बड़ी ग्राम पंचायत में तीन हजार रोपे जाएंगे पौधे
क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक में मौजूद ब्लाक प्रमुख त्रिपुरेश मिश्रा एवं खंड विकास अधिकारी मनवीर सिंह तथा बड़ी संख्या में मौजूद क्षेत्र पंचायत सदस्य और प्रधान
शाहाबाद हरदोई । उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर 20 जुलाई से वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान को मूर्त रूप देने के लिए बुधवार को ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत प्रमुख त्रिपुरेश मिश्र की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत सदस्यों और प्रधानों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 20 जुलाई से चलाए जाने वाले वृहद वृक्षारोपण अभियान पर विस्तृत चर्चा की गई। इस मौके पर सभी प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को बताया गया कि क्षेत्र पंचायत की समस्त छोटी-बड़ी ग्राम सभाओं में शासन के निर्देश पर 20 जुलाई से वृक्षारोपण कार्यक्रम होना है । इसमें सभी जनप्रतिनिधियों को शासन की इस योजना में भाग लेकर शासन की मंशा को मूर्त रूप देना है। ब्लॉक प्रमुख श्री मिश्र ने बताया समय कम है सभी प्रधान और बीडीसी सदस्य साथी तैयारी कर ले। कहां और किस स्थान पर वृक्षारोपण होना है वहां पर अपने स्तर से साफ सफाई की व्यवस्था करवा दें। सरकारी कार्यक्रम है वृहद स्तर पर पर होना है इसलिए सरकार की मंशा के अनुरूप सभी को आपसी सहयोग और तालमेल के साथ इस कार्यक्रम को पूर्ण सफल बनाना है। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अवशेष लक्ष्य की लिप्सिंग पर भी चर्चा की गई। बताया गया प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जो लक्ष्य अवशेष रह गया है सभी जनप्रतिनिधि आपसी तालमेल और सहयोग के साथ पात्रों का चयन अति शीघ्र कर ले ताकि अवशेष रहे पात्रों को भी सरकार की इस योजना का पूर्ण तरह लाभ मिल सके। क्षेत्र पंचायत प्रमुख ने कहा जिन ग्राम पंचायतों में आवश्यक कार्य होने हैं सभी प्रधान और क्षेत्र पंचायत साथी उन कार्यों की कार्य योजना तैयार कर लें और उन तक पहुंचा दें ताकि उन गांवों में भी विकास कार्यों को कराया जा सके । उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा शाहाबाद ब्लाक के सभी क्षेत्र पंचायत और बीडीसी सदस्य उनके अपने साथी हैं सभी के सहयोग और समर्थन से वह कार्य कर रहे हैं। बिना भेदभाव के पूरे क्षेत्र पंचायत में कार्य किया जा रहा है इसलिए कोई भी प्रधान और कोई भी सदस्य बेहिचक उनसे किसी भी समय किसी भी कार्य के लिए मिल सकता है। उन्होंने कहा अपने जनप्रतिनिधि साथियों का पूर्ण सम्मान होगा और विकास के सारा कार्य निष्पक्ष भाव से किया जाएगा। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी मनवीर सिंह ने भी सरकार के वृहद वृक्षारोपण योजना एवं अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से समझाया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बीडीसी सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य मौजूद रहे।