ग्राम चौपाले अपने उद्देश्यों से कोसों दूर अधिकारी नहीं दिखा रहे दिलचस्पी

*अधिकारियों/कर्मचारियों की उदासीनता के चलते ग्राम चौपाले अपने उद्देश्यों से कोसों दूर*

*कछौना हरदोई।* ग्रामीणों की समस्याओं को उनके गाँव पर सुलझाने के लिये ग्राम चौपाल का आयोजन हर शुक्रवार को ग्राम सभाओं मे होना है। परंतु विभागीय अधिकारियों की रुचि न लेने व जागरुकता के अभाव मे खानापूर्ति तक सीमित है। सरकार की मशां योजनाओ वा प्रचार प्रसार हो, लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले। उनकी समस्याओं का निराकरण ग्राम पंचायत स्तर पर हो। जिसमे विभाग के ग्रामसचिव, ग्रामप्रधान, रोजगार सेवक, पंचायत सहायक, राजस्वकर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी, आँगनवाडी आदि ग्राम चौपालों में मौजूद रहे। लेकिन ज्यादातर कर्मचारी नदारद रहते है। विकास खण्ड कछौना में ग्रामसभा ज्ञानपुर, गौहानी मे ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमे ग्रामीणो ने ग्रामसभा की प्रमुख समस्याएं, सफाई कर्मियों द्वारा नियमित रूप से सफाई न करना, छुट्टा गौवंश, बेरोजगारी, ग्राम स्तर पर लोगों को रोजगार न मिलने के कारण गैर राज्यों में पलायन, निःशुल्क बोरिंग में बडे पैमाने पर भृष्टाचार, बालविकास पुष्टाहार योजना का सही ढंग से क्रियान्वयन न होना, प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना सूची में नाम शामिल कराने हेतु साइट को शीघ्र चालू करने, वैवाहिक कार्यक्रम व संस्कृति कार्यक्रम हेतु बरात घर की मांग, महिला समूहों के माध्यम से महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए आदि विन्दुओं पर चर्चा की गयी | वहीं बरसात मौसम के बाद बीमारियों बुखार, डेंगू, टाइफाइड मलेरिया आदि रोगियों में इजाफा हो जाता है। इसके लिये बचाव व जागरूकता व समय से उपचार की नितांत आवश्यकता है।ग्राम सभा मे कराये गये कार्यों की पारदर्शिता हेतु वार्षिक कार्य योजना, पात्रता सूची, योजनाओं का लाभ पाने वाले लाभार्थियों की सूची व योजनाओं के बारे मे जानकारी, सार्वजनिक स्थलो पर वालपेटिंग करापी जाये।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज वाजपेई, ग्राम सचिव अरविन्द्र कुमार, रोजगार सेवक प्रवेश शुक्ला, ग्रामसभा गौहानी मे ग्राम प्रधान अब्दुला अजीज ऊर्फ कप्तान सहित ग्राम सदस्य व ग्रामीणो ने प्रतिभाग किया।

रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता

About graminujala_e5wy8i

Check Also

नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन

छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *