*राजकीय कृषि बीज भंडार का भवन जर्जर, कभी भी विभाग के कर्मचारियों व किसानों के साथ हो सकता हादसा*
*कछौना, हरदोई।* कछौना कस्बे में स्थित जर्जर राजकीय कृषि बीज भण्डार भवन का जीवोद्वार हेतु क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने कृषि मंत्री को पत्र लिखकर मांग की है।
बताते चले किसानो को योजनाओ की जानकारी व खाद, बीज, कृषि उपकरण हेतु राजकीय कृषि बीज भण्डार कछौना मे गौसगंज मार्ग पर स्थित है। यह भवन काफी पुराना व जर्जर अवस्था में है। दिवारे व छत दरक चुकी है। बरसात मे पानी कक्षों के अन्दर पहुंच जाता है। जिससे बडे पैमाने पर बीज, खाद खराब हो जाती है। भवन पूरी तरह से जर्जर अवस्था में है, जो कभी भी ढह सकता है। जिसमे कृषि विभाग के कर्मचारी व दूर दराज से आये किसानो की जान जोखिम में रहती है। आसपास जंगल झाड़ी होने व दिवारों में दरारें होने से साँप कीड़े कक्षों में पहुंच जाते हैं, हमेशा खतरा रहता है। विगत वर्षों भवन के निर्माण हेतु धनराशि लगभग एक करोड रुपये स्वीकृत रूपी थी। भवन के माडल अनुसार /भूमि की उपलब्धता मे अधिकारियों की हीला हवाली के चलते जारी धनराशि दूसरे ब्लॉक को स्थान्तरण हो गयी। जिसका खामियाना कृषि कर्मचारियो व किसानो को उठाना पड रहा हैं इस परिसर में मूलभूत सुविधाएं, पेयजल, विद्युतीकरण, शौचलाने की भी नहीं है।
रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता