बिलग्राम हरदोई ।। बिलग्राम नगर की सर्वजनिक जमीनों की हेराफेरी कर बैनामा करना कुछ लोगों को महंगा पड़ गया पुलिस ने कार्यवाई करते हुए एक आरोपी को जेल भेज दिया है और अन्य की तलाश जारी है। जानकारी के मुताबिक बिलग्राम अंदर नगर पालिका की गाटा संख्या 506 व 692 जो कि रास्ते की भूमि है उसी सरकारी जमीन का विक्रय करने व अन्य सरकारी एवं निजी संपत्तियों को बेचे जाने के संबंध में बिलग्राम कोतवाली में लगभग आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं बिलग्राम के सामाजिक लोगों द्वारा इन लोगों के विरुद्ध सरकारी/सर्वजनिक भूमियो का विक्रय करने के संबंध में जिला अधिकारी हरदोई को सूचना दी गई थी जिसके बाद जिलाधिकारी द्वारा जांच कराकर जांच में दोषी पाए जाने पर कयी लोगों के विरुद्ध बीते वर्ष में मुकदमा अपराध संख्या 506 /2022 व 581/ 2022 अंतर्गत धारा 420,467,468, व 471 भाoदoसo कोतवाली बिलग्राम मे दर्ज हुए थे जिसकी पुलिस जांच पड़ताल कर रही थी साक्ष्य पाये जाने पर गुरुवार रात को रिफाकत हुसैन उर्फ नवाब जैदी को बिलग्राम पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है प्रभारी निरीक्षक डीoडीo सिद्धार्थ द्वारा बताया गया कि अन्य भू माफियाओ की तलास जारी है जल्द ही अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जायेगा ।