बघौली हरदोई ।। अहिरोरी ब्लाक के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत भारी संख्या में पौधरोपण कराया गया ज्ञात हो कि केंद्र की मोदी सरकार पर्यावरण को लेकर काफी गंभीर है और समय-समय पर वृक्षारोपण के अभियान को बढ़ावा देती रहती है इसी अभियान के तहत बघौली थाना परिसर में थाना प्रभारी ज्ञानेश दुबे ने पौधरोपण किया वही ग्राम सभा गोपार के मजरा जुटेला स्थित जूनियर विद्यालय में ग्राम प्रधान सुधा ने ग्राम पंचायत अधिकारी कृपाल सिंह लेखपाल देवेंद्र नाथ वर्मा पूर्व प्रधान हरीराम शिवानी पाल विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार अवस्थी के साथ मिलकर पौधरोपण किया वही इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए क्षेत्र की सभी ग्राम सभा में भारी संख्या में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया लेकिन कई ग्राम प्रधानों द्वारा इस बात की भी शिकायत की गई कि उनकी ग्राम सभाओं को जितनी संख्या में पौधे आवंटित किए गए थे उससे काफी संख्या में कम पौधे उपलब्ध कराए गए तथा जो पौधे उपलब्ध कराए गए वह काफी घटिया किस्म के हैं जिनमें से काफी पौधे सूखे हुए ये पौधे कम कराने की स्थिति में जब प्रधानों से हम लोगों ने जानकारी ली उन्होंने बताया कि पौधे वहां से ही कम आए हैं इसके बाद वीडियो साहब से जब फोन पर वार्ता हुई तो उनका यही जवाब था कि पौधे कम होने के कारण उसी हिसाब से ग्राम सभा में पौधे भेजे इसके अलावा उन्होंने जवाब दिया की पौधे कम होने के कारण दूसरी नर्सरी से पौधे ले लिए जाएं ग्राम प्रधानों ने सरकार से मांग भी की वृक्षारोपण कार्यक्रम के बाद मनरेगा के तहत वृक्षों को पानी देने और खाद डालने के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं व पौधों की देखरेख के लिए समुचित व्यवस्था कराई जाए
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …