हरदोई जिले के मझिला थाना क्षेत्र में बड़ी वारदात
बाप ने बेटी का सिर काटकर उतारा मौत के घाट
प्रेम प्रसंग की आशंका में बाप ही बन गया बेटी का हत्यारा
बेहटागोकुल,हरदोई।पिता ने की पुत्री की हत्या, गला काटकर पुत्री को उतारा मौत के घाट, प्रेम -प्रसंग की आशंका में बाप ही बन गया बेटी का हत्यारा, थाने लेकर पहुँचा सर क्षेत्र में मची सनसनी, प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला थाना क्षेत्र के पांडे तारा गांव निवासी नीलम 18 वर्ष पुत्री शरवेश का गांव निवासी एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था इसकी भनक शायद परिजनों को पहले से नहीं थी सूत्रों की माने तो अपनी ही बेटी को उसके प्रेमी के साथ संदिग्ध अवस्था में देखने पर बेटी का पिता आग बबूला हो गया। जहांं प्रेमी भागने में सफल रहा तो क्रोधित पिता अपनी ही बेटी की गर्दन काट कर अपने गांव से थाने पैदल ही चल दिया। जाट खाने पहुंचे सर्वेश के हाथ में एक लड़की का शव देखकर थाना परिसर में भी हड़कंप मच गया आनन-फानन पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेते हुए उच्चाधिकारियों को इस घटना की सूचना दी घटना की सूचना से जहां पूरे इलाके में सनसनी का माहौल है वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस महकमे के आला अधिकारियों ने कहता से जांच शुरू कर दी है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया है।