शाहाबाद हरदोई। शाहाबाद व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ सुरक्षा की दृष्टि से मंगलवार को कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षक वीके सिंह ने एक बैठक की और व्यापारी नेताओं से व्यापारियों के यहां सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील की। प्रभारी निरीक्षक ने कहा सीसीटीवी कैमरे लगवाना सुरक्षा की दृष्टि से काफी अच्छा है। इसलिए व्यापार मंडल पदाधिकारी होने के नाते आप व्यापारियों की बैठक करके सभी व्यापारियों को सीसीटीवी कैमरे लगवाने का सुझाव दें। बैठक में चुन्ना खान, सर्वेश गुप्ता, रामु राठौर, आलोक कुमार गुप्ता सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।