सर्राफा कारोबारियों के साथ प्रभारी निरीक्षक ने बैठक की
दिलाया सुरक्षा का भरोसा
फोटो – कोतवाली में सर्राफा कारोबारियों के साथ प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह
शाहाबाद हरदोई । प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह ने सर्राफा कारोबारियों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस की ओर से सर्राफा कारोबारियों को सुरक्षा की गारंटी दी। प्रभारी निरीक्षक ने सभी सर्राफा कारोबारियों से परिचय प्राप्त करने के बाद बताया सर्राफा कारोबारी अपनी-अपनी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगाएं । सीसीटीवी कैमरे से अपराधों पर अंकुश लगने में सहूलियत रहती है। प्रभारी निरीक्षक ने सराफा बाजार में प्रतिदिन लगने वाली ड्यूटी की समीक्षा भी की। उन्होंने सर्राफा कारोबारियों से पूछा अगर उन्हें पुलिस की तरफ से कोई शिकायत या तकलीफ है तो अवश्य बताएं। प्रभारी निरीक्षक ने कहा पुलिस आपकी सेवा के लिए है आप पुलिस का सहयोग करिए पुलिस आपको सहूलियत प्रदान करेगी।