January 29, 2026 3:57 pm

बिलग्राम, प्रेमी युगल फांसी पर झूला गांव के बाहर खेत में खड़े नीम के पेड़ में लगाई फांसी

*प्रेमी युगल फांसी पर झूला*

*कमरुल खान*

बिलग्राम हरदोई ।। कोतवाली क्षेत्र के महसोनामऊ गांव के निकट एक प्रेमी जोड़े ने पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
जानकारी के अनुसार महसोनामऊ गांव के रघुनाथ के खेत में खड़े नीम के पेड़ से एक प्रेमी जोड़े की लाश लटकती देख आसपास इलाके में सनसनी फैल गयी आनन-फानन में महसोनामऊ ग्राम प्रधान ने प्रभारी निरीक्षक डीडी सिद्धार्थ को घटना की सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया जानकारी मिलते ही कुछ देर के बाद एएसपी न्रपेन्द्र कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए और घटना के संबंध में पूछताछ की, दोनों युवक, युवती की काफी देर तक शिनाख्त नहीं हो पाई पुलिस ने युवक के पास मोबाइल फोन बरामद कर उसमें दिये नंबर पर काल की तो पता चला कि युवक का नाम अनूप पुत्र सतीश चंद्र निवासी शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कुनौली गांव का है जबकि युवक के साथ लटकी युवती की काफी देर पहचान न हो सकी थक हार कर दोनों शवो को बिलग्राम स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर काफी समय बीत जाने के बाद युवती के पिता विश्राम अस्पताल पहुचे और अपनी बेटी को रुचि के रुप में पहचाना उन्होंने कहा मै जफ्फरपुर का निवासी हूं और ये मेरी बेटी रुचि है पुलिस ने दोनों के परिजनों से तहरीर लेकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा पुलिस के मुताबिक म्रतक अनूप नोयडा में काम करता था तीन महीने पहले वो घर से नोयडा कमाने गया था घरवालों को कुछ पता नहीं कि वो कब यहां आया अनूप के पिता सतीश चंद्र ने कहा कि महसोनामऊ में मेरी मौसी की लड़की ब्याही है शायद वो वहां गया हो जिसके बाद अनूप ने ये कदम उठाया लड़की के बारे में उन्होंने कहा कि मुझे बिलकुल नहीं पता कि वो लड़की से कैसे संपर्क में आया मैने लड़की को इससे पहले कभी नहीं देखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Marketing Hack 4U

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें