शरद कुमार
मल्लावां मेंहदीघाट मार्ग पर नारायनमऊ पुलिया के पास कंटेनर और ट्रक में टक्कर हो गई जिसमें कंटेनर चालक की मौत हो गई। जिसमें तीन लोग घायल हो गए। जिनको जिला अस्पताल कन्नौज में भर्ती कराया गया ।
मंगलवार की देर रात को मल्लावां मेहदीघाट मार्ग पर नारायनमऊ पुलिया के पास रात्रि साढ़े ग्यारह बजे सण्डीला से स्टिंग एनर्जी ड्रिंक लादकर मुजफ्फरनगर जा रहे कंटेनर चालक रिंकू 45 वर्ष पुत्र विशुन पाल निवासी ग्राम बरखेरवा थाना बघौली व कन्नौज से मक्का लादकर सण्डीला जा रहे ट्रक चालक नरेंद्र 50 वर्ष पुत्र राम प्रकाश निवासी ग्राम लीला पुरवा, कन्नौज, उसका पुत्र अतुल 19, व अभिषेक 20 वर्ष पुत्र कमल निवासी ग्राम कासिगवा कन्नौज की टक्कर हो गयी। जिसमे चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुचे चौकी इंचार्ज राघौपुर वालेन्द्र कुमार मिश्रा ने पहुँचकर सभी को जिला अस्पताल कन्नौज में भर्ती कराया । जहां पर इलाज के दौरान कंटेनर चालक रिंकू की मौत हो गयी। वहीं ट्रक पर सवार अतुल व अभिषेक का इलाज चल रहा है। हादसे के बाद सड़क से बड़े वाहनों का आवागमन रोक दिया गया । सड़क पर से ट्रक व कंटेनर को हटवाने के लिए पुलिस प्रयास कर रही थी। कोतवाल शेषनाथ सिंह ने बताया की शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।