अपराधों का ग्राफ कम करने के लिए प्रभारी निरीक्षक ने कमान कसी

अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद

प्रभारी निरीक्षक ने व्यापारी नेताओं और सर्राफा कारोबारियों के साथ बैठक की

शाहाबाद हरदोई, । अपराधों का ग्राफ कम करने के लिए प्रभारी निरीक्षक डीके मिश्र ने कमान कस ली है। उन्होंने लगातार बैठकर करके यह संदेश दे दिया है कि हर हाल में उन्हें शाहाबाद से अपराधिक गतिविधियां समाप्त करनी है । उन्होंने सर्राफा कारोबारियों और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद कुछ ऐसे ही संकेत दिये हैं। बैठक में उपस्थित व्यापारियों से प्रभारी निरीक्षक ने कहा सभी लोग अपनी-अपनी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के साथ-साथ अपने साथी व्यापारियों को भी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए प्रेरित करें। सीसीटीवी कैमरे से अपराधों पर अंकुश लगने में बड़ी कामयाबी मिलती है । सीसीटीवी कैमरे के डर की वजह से अपराध कम होते हैं। उन्होंने कहा पुलिस सभी को सुरक्षा प्रदान करने की पूरी गारंटी लेती है लेकिन आप सब को भी पुलिस का सहयोग करना पड़ेगा। इसी सहयोग के अंतर्गत आप सभी लोग अपनी-अपनी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए ताकि अपराधिक गतिविधियां सीसीटीवी कैमरे में कैद हो और जल्द से जल्द उनका खुलासा हो। सीसीटीवी कैमरे जिन दुकानों पर लगे होते हैं उन दुकानों पर अपराध कम होता है। क्योंकि अपराधी भी सीसीटीवी कैमरे में कैद होने से काफी भयभीत रहते हैं उन्हें अपने पकड़े जाने का डर हमेशा बना रहता है। अगर किसी व्यापारी के साथ कोई वारदात हो या कोई अराजक तत्वों किसी तरह से प्रताड़ित कर रहा हूं तो बस सीधे उनसे संपर्क करें पूरे सम्मान के साथ उसका सहयोग किया जाएगा। कुल मिलाकर प्रभारी निरीक्षक लगातार अपराधों पर अंकुश लगाने में प्रयासरत हैं। प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह प्रतिदिन नगर के समस्त मार्गों के बॉर्डर तक स्वयं पेट्रोलिंग करते हैं और संदिग्ध लोगों से लगातार पूछताछ भी करते रहते हैं। श्री सिंह ने जांबाज सिपाहियों की एक टीम बनाई है जो अपराधिक गतिविधियों एवं अपराधियों पर पूरी नजर रखेगी और अपराध होने की स्थिति में तत्काल उसके लिए दौड़ेगी। प्रतिदिन सिपाहियों की ड्यूटी पर नजर रखने के लिए चार्ट भी तैयार किया गया जिस का निरीक्षण प्रतिदिन प्रभारी निरीक्षक द्वारा किया जाता है। कच्ची शराब कारोबार सहित अन्य अवैध कारोबार पर प्रभारी निरीक्षक की पैनी नजर है और लगातार दबिश देकर ऐसे कारोबारियों पर कार्रवाई भी की जा रही। कुल मिलाकर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए प्रभारी निरीक्षक कर डीके सिंह के पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रहे हैं।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

राजकीय वृक्षों के अवैध कटान में वांछित अभियुक्त को वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कछौना, हरदोई। वन रेंज कछौना के अंतर्गत चार माह पूर्व समदा खजोहना में 15 राजकीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *