*ब्रेकिंग:*
*गौशाला में गौवंशों की हो रही दुर्दशा, 3 मृत अवस्था में और 2 घायल*
*गौवंशों की सुरक्षा के दावे और इंतजाम सिर्फ सुनहरे अक्षरों में शासन-प्रशासन के रिकार्ड तक ही सीमित*
कछौना(हरदोई):* गौवंशों की सुरक्षा एवं संवर्धन के लिए सरकार द्वारा गौशाला के इंतजाम किए गये लेकिन उनको हकीकत का जामा पहनाने में जिला स्तरीय अधिकारी भी विफल साबित हो रहे हैं।
मामले की बात करें तो कछौना विकास खण्ड के ग्रामसभा कटियामऊ में स्थित अस्थाई गौशाला में 3 गौवंश मृत अवस्था में पड़े हैं व 2 घायल अवस्था में पड़े हैं। योगी सरकार गौवंशों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, करोड़ों रुपये सिर्फ गौवंशों की सुरक्षा पर ही खर्च कर रही है, लेकिन फिर भी हालात जस के तस हैं। उनकी देखभाल सही से नहीं हो रही है। गौवंशों की दुर्दशा को लेकर योगी सरकार को कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है अन्यथा गौवंश इसी तरह दम तोड़ने को मजबूर होंगे।
रिपोर्ट- पी.डी. गुप्ता