बिलग्राम, आठ मुहर्रम को उठा हुसैनी ताजिया

कमरुल खान

बिलग्राम हरदोई ।। मोहल्ला मैदानपुरा में हुसैनी ताजिया बाद नमाज़ इंशा बब्लू मिस्त्री के मकान से उठाया गया। जिसमें तमाम आशिके हुसैनी शामिल हुए ये सुनहरे रंग के गुंबद वाला ताजि़या हजरत सय्यद बादशाह हुसैन वास्ती की सरपरस्ती में उठा। इस ताजिए शामिल तमाम लोगों ने इमाम हुसैन की याद में नौहे ख्वानी व मर्शिया ख्वानी की जिसमें मुख्य रूप से शजर हुसैन, नूरैन रजा, ओसामा कुरैशी, अरबाज हुसैन,आदि ने मनकबत, नौहा, व नातिया कलाम पढे। अनवार हुसैन, हाफिज असद, हाफिज मोअज्जम, के द्वारा पढे गये कलाम से वहां मौजूद लोगों का दिल हजरत इमाम हुसैन की याद में गमगीन दिखाई दिया। हुसैनी ताजिया मोहल्ला मैदानपुरा से होता हुआ मोहल्ला कटरा हैदराबाद के रास्ते से गुजारा गया जिसके बाद खानखाए नसीरिया की ओर से होते हुए जहाँ से रवाना हुआ था उसी मुकाम पर पहुंचा बाद में तबर्रूकात भी तकसीम किया गया इस मौके पर हाजी हुरमत अंसारी, रईस मियां एडवोकेट,फरहान, सुफियान, दीदार डॉक्टर सलीम, सईद मिस्त्री रईस मिस्त्री, रेहान सिद्दीकी, राशिद, इशरत, आदि तमाम हुसैनी मौजूद रहे।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया

बिलग्राम हरदोई ।। पूर्व मुख्यमंत्री और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव के जन्म दिन के शुभ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *