कमरुल खान
बिलग्राम हरदोई ।विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर बिलग्राम सीएचसी में एचसीएल व सेवामोब की टीम ने कैंप लगाकर मरीजों को देखा जिसमें डा. निशांत मिश्रा ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार हेपेटाइटिस दिवस पर एचसीएल टीम द्वारा समुदायिक स्वास्थ्य भवन में कैंप लगाकर मरीजों को देखा गया। सभी मरीजों की निशुल्क जांच कर दवा उपलब्ध कराई गई जिसमें लगभग 44 मरीजों को देखा गया। डॉक्टर निशांत मिश्रा ने बताया की मरीजों को खान-पान के साथ अपने शरीर का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए इस दौरान एचसीएल टीम में नर्स प्रियंका शुक्ला एलटी सुमित यादव पायलट सत्य प्रकाश समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।