*बिलग्राम, जहरखुरानी का शिकार युवक आनंद विहार में मिला*
*कमरुल खान*
बिलग्राम हरदोई ।। ट्रिपल सी का इम्तिहान देने गया युवक जहरखुरानी का शिकार हो गया जो दो दिन बाद आनंद विहार बस अड्डे के पास बदहवासी की हालत में मिला।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के रहुला गांव निवासी आसिफ 18 वर्ष पुत्र मरहूम हाजी इकरार खान अपने घर से आगरा पेपर देने जा रहा बता कर गुरुवार को घर से निकला था शुक्रवार वो पेपर देने के बाद जब अपने घर के लिए वहां से चला तो घरवालों को फोन कर जानकारी दी कि मै शाम 6 बजे तक कन्नौज पहुंच जाऊंगा और सात बजे तक रहुला घर वापस आऊँगा लेकिन जब रात के 8 बजे तो घरवालों को चिंता होने लगी कि अभी तक उनका बेटा घर नहीं आया घरवालों ने फोन किया तो मोबाइल फोन किसी दूसरे व्यक्ति ने उठाया और बोला ये नशे में है मोबाइल का लाक बताओ कैसे खुलेगा जिसके बाद कयी बार फोन किया गया लेकिन किसी ने फोन नहीं रिसीव किया बेटे से बात न होने के कारण घरवाले परेशान हो गये और इधर-उधर फोन कर युवक की तलाश करने करने लगे सुबह होते ही घरवालों के पास फोन आया कि एक युवक आनंद विहार बस अड्डे पर बेहोशी की हालत में पड़ा है जिसके बाद परिजनों ने दिल्ली में रह रहे अपने करीबी लोगों के पास फोन किया तो उन लोगों ने आसिफ को उठा कर अपने घर ले गये जहां पर अभी भी युवक बेहोशी की हालत में है और कुछ भी नहीं बता पा रहा है।