*विधायक के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात ग्रामीणों ने सुनी*
*कमरुल खान*
बिलग्राम हरदोई । रविवार को विधायक प्रभाष कुमार ने जन चौपाल लगाई । सबसे पहले प्रधानमंत्री के मन की बात ग्रामीणों और किसानों के साथ सुनी। इसके बाद सीधा जनता के साथ संवाद स्थापित किया। ग्राम बेहटा बुजुर्ग में उन्होंने सैकड़ों किसानों से मुलाकात की। आसपास से आए लोगों की समस्याएं पूछी। कई गांव के प्रधान भी इस बैठक में मौजूद रहे। विधायक ने कहा प्रधानों की विकास योजनाओं प्राथमिकता रहेगी हर गांव का विकास करना उनका लक्ष्य है आयोजन बीडीसी सदस्य नीरज सिंह की ओर से किया गया। जिसमें मंडल अध्यक्ष विजय त्रिवेदी, प्रताप चौहान, अमर सिंह राजपूत, सुरेंद्र प्रधान, उदय प्रताप, अजय प्रताप, राम प्रताप राजपूत, गिरीश चंद कुशवाहा, दीपक पाठक, जावेद अली सहित कई गांव के प्रधान और समाजसेवी मौजूद रहे।