गंगा एक्सप्रेस-वे के द्वारा खोदा गया गड्ढा बना मौत का तालब, ढूबने से दो बच्चों की मौत

गंगा एक्सप्रेस-वे के द्वारा खोदा गया गड्ढा बना मौत का तालब, ढूबने से दो बच्चों मौत

कमरुल खान

बिलग्राम हरदोई ।। कोतवाली क्षेत्र के अकबरपुर पसनामऊ गांव में घास काटने गए मामा भांजे तालाब में डूब गए जिससे उनकी मौत हो गई।


मिली जानकारी के अनुसार अकबरपुर पसनामऊ गांव में निकट 500 मीटर दूरी पर चमारी तालाब के नाम से एक तालाब है जहां गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए मिट्टी खोदकर निकाली गई और तालाब को गहरा कर दिया गया। मंगलवार सुबह मोहम्मद आलम 9 वर्ष पुत्र ईसुब और इराबान 13 वर्ष पुत्र शब्बीर नाम के दोनों किशोर घास लेने गए थे जब वो उसी तालाब के पास से वापस घर आ रहे थे तो अचानक ही मोहम्मद आलम का पैर फिसल गया और वो तालाब में जा गिरा भांजे आलम को ढूबता देख ईसुब भी उसे बचाने के लिए तालाब में कूद गया और दोनों डूब गये

बताया गया है कि जब डूबते हुए बच्चे चिल्लाये तो तालाब से कुछ दूर लोग अपने खेत में काम कर रहे थे चिल्लाने की आवाज़ सुनकर जब वो दौड़ कर वहां पहुंचे तब तक देर हो चुकी थी दोनों बच्चे तालाब की तलहटी में जा चुके थे लोगों को वहाँ जब कोई नजर नहीं आया तो कुछ लोग तालाब के अंदर घुसे और बच्चों को तलाश करने लगे काफी देर के बाद दोनों बच्चों के शवों को बाहर निकालकर लाया गया और पुलिस को सूचना दी गयी

मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक डीडी सिद्धार्थ ने दोनों बच्चों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

नायब तहसीलदार ज्योति मौर्या ने वहां पहुंच कर घटना की जानकारी ली और म्रतक बच्चों के परिवारजनों को आर्थिक सहायता दिलाये जाने की बात कही दोनों म्रतक बच्चे रिश्ते में मामा भांजे थे मोहम्मद आलम अपने पिता का इकलौता पुत्र था जबकि इरबान छह भाई और चार बहनें हैं।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन

छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *